जमशेदपुर के साकची में अब खुलेगा ‘रतन टाटा’ के नाम पर पार्क…

खबर को शेयर करें
1000197689

Jamshedpur news: जमशेदपुर के साकची में स्थित टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल द्वारा संचालित नर्सरी को 1 जून से बंद कर दिया गया है। यह नर्सरी पौधों की बिक्री और रख-रखाव के लिए वन-स्टॉप सेंटर के रूप में जानी जाती थी लेकिन अब इसे पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। यहां के सभी पौधे टाटा जू के पास स्थित नर्सरी में भेज दिए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक अब इस जगह पर टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की याद में एक पार्क या स्मृति केंद्र विकसित किया जाएगा। हालांकि टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन नर्सरी को बंद किए जाने की पुष्टि कर दी गई है।

स्थानीय लोग जहां नर्सरी बंद होने से निराश हैं वहीं उन्हें उम्मीद है कि नया पार्क लोगों के लिए एक यादगार और शांति भरा स्थल बनेगा।