अब 5 की जगह बनेंगे 9 प्लेटफार्म, टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट को मिला नया नक्शा…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन का जल्द ही पुनर्विकास (री-डेवलपमेंट) किया जाना है लेकिन अब तक जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सकी है। जून महीने से इस कार्य को आरंभ करने का निर्देश दिया गया था परंतु अब तक केवल कुछ बस्तियों में नोटिस थमा कर ही खानापूर्ति की गई है। यही ढिलाई रेलवे अधिकारियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकती है।स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत नक्शे में कई बार बदलाव किया गया है।
हाल ही में हुए संशोधन के अनुसार अब प्लेटफार्म की संख्या 5 से बढ़ाकर 9 कर दी जाएगी। वर्तमान में जहां प्लेटफार्म नंबर एक स्थित है वहां भविष्य में प्लेटफार्म नंबर 5 होगा। इस क्षेत्र में पहले से किए गए निर्माण कार्य को हटाया जाएगा।इस महत्वपूर्ण परियोजना के पीछे जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की अहम भूमिका रही है।
वे लगातार तीन बार से सांसद चुने गए हैं और उन्होंने ही टाटानगर स्टेशन के विकास की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाई थी जिसके बाद यह योजना अमल में लाई जा रही है।री-डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत टाटानगर स्टेशन पर एक नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा जिसके ठीक बगल में रेलवे पार्किंग स्टैंड होगा।
इसके अलावा कुछ अन्य क्षेत्र भी रेलवे के नियंत्रण में रहेंगे।इस परियोजना से न केवल टाटानगर स्टेशन बल्कि आसपास के अन्य रेलवे स्टेशनों को भी फायदा मिलेगा जिससे क्षेत्रीय यात्री सुविधा और कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है।