जमशेदपुर के कदमा से पकड़ाया कुख्यात भानु और पकौड़ी, हथियार भी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के कदमा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी भानु माझी और आर्म्स पैडलर राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टा और आठ गोलियां बरामद की हैं।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उलीयान गुरुद्वारा के पीछे भानु माझी हथियार के साथ बैठा है और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इसके बाद एक टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

तलाशी के दौरान भानु के पास से दो हथियार और तीन गोलियां बरामद की गईं।पूछताछ में भानु ने बताया कि उसने राकेश से हथियार खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने राकेश को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब राकेश के घर की तलाशी ली तो घर के पीछे से पुलिस ने दो और हथियार बरामद किए। राकेश ने पीछे एक पेड़ के नीचे हथियार छिपाकर रखा था।भानु माझी कई बार हत्या और रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
आखिरी बार अक्टूबर 2023 में पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल में उस पर सीसीए के तहत कार्रवाई भी की गई थी। हालांकि वह 28 जनवरी को जमानत पर बाहर आया था। पुलिस उसे तड़ीपार करने की कार्रवाई कर रही थी। कुख्यात अपराधी क्षेत्र में वर्चस्व बढ़ाने के लिए घूम रहा था।
इसी दौरान दोनों हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।पुलिस ने बताया कि भानु माझी और राकेश मंडल को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस ने दोनों के पास से बरामद हथियार और गोलियों को जब्त कर लिया है।