Jamshedpur Ghagidih Jail News : निर्मल महतो हत्याकांड का आरोपी,जेल में बंद पप्पू की हुई मौत
Jamshedpur News : झारखंड अलग राज्य के मुख्य आंदोलनकारी और जेएमएम के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद निर्मल महतो के हत्या का आरोपी धीरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू जो की जेल में सजायाफ्ता था उसकी मौत सोमवार को हो गई है। उसकी उम्र 74 वर्ष की थी।

धीरेंद्र सिंह स्वर्गीय निर्मल महतो का मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह का भाई था उसे न्यायलय द्वारा सजा हो चुकी थी और वह पिछले 24 साल से जेल में बंद था । सोमवार की शाम अचानक से उसको जेल में घबराहट हुआ, जिसके बाद उनको पहले जेल अस्पताल ले जाया गया जब यहां तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इसीजी किया ही जा रहा था की अचानक से इसी दौरान उसकी मौत हो गयी।