BG 2025 04 09T132556.641

धनबाद में NIA की छापेमारी, 2 जगह आये निशाने पर

खबर को शेयर करें

धनबाद: NIA की टीम ने बुधवार को चिरकुंडा के लायकडीह निवासी अमरजीत शर्मा के आवास और कलियासोल प्रखंड के बोरियो गांव में स्थित गोदाम में छापेमारी की। गोदाम में प्रवेश करते ही टीम हैरान रह गई। मौके पर टीम को भारी मात्रा में जिलेटिन एवं विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम अमरजीत के बड़े भाई संजय शर्मा को पकड़ कर उसे अमरजीत के गोदाम लाकर यह छापेमारी कर रही है। जहां भारी मात्रा में बरामद विस्फोटक की गिनती टीम कर रही है।

फिलहाल इस मामले में एनआईए की टीम कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत के इस गोदाम में मुर्गा फार्म का संचालन किया जा रहा था। लगभग 5 साल पहले यह गोदाम क्षतिग्रस्त ही गया था जिसके बाद से इस गोदाम में क्या काम हो रहा था इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत बंगाल में अवैध रूप से विस्फोटक की बिक्री करता है।

जिसका गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा है।50 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट बरामद छापेमारी में एनआईए की टीम को लगभग 50 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट मिला है। एमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल बम बनाने में होता है। साथ ही लगभग एक हजार पीस से ज्यादा जिलेटिन मिला है।