NEWS24 की एंकर शाजिया निसार और पत्रकार आदर्श झा 65 करोड़ की रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार, ₹34.50 लाख नकद बरामद…

खबर को शेयर करें
1000197825

Azad Reporter desk: नोएडा पुलिस ने टेलीविजन पत्रकारिता के दो चर्चित नामों NEWS24 की एंकर शाजिया निसार और पत्रकार आदर्श झा को 65 करोड़ रुपये की रंगदारी और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन दोनों ने एक टीवी चैनल के वरिष्ठ संपादक को झूठे अश्लील व्यवहार के मामले में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलने की कोशिश की।

यह कार्रवाई नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में दर्ज FIR के आधार पर की गई। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद 21 जून 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।पुलिस ने शाजिया निसार के घर छापेमारी कर ₹34.50 लाख नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा धमकी और पैसों की मांग से जुड़े ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को मिले हैं जो इस पूरे ब्लैकमेलिंग रैकेट की पुष्टि करते हैं।

इस मामले में भारत 24 चैनल के MD व ग्रुप एडिटर, कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा, और HR हेड अनु श्रीधर की ओर से तीन अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं। FIR में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि शाजिया निसार ने चैनल के एडिटर सैयद उमर को फंसाने की धमकी दी थी। शुरू में उन्होंने 5 करोड़ की मांग की थी जो बाद में 65 करोड़ रुपये तक बढ़ा दी गई।

सूत्रों के अनुसार शाजिया को पहले zee सलाम चैनल में आदर्श झा की सिफारिश पर नौकरी मिली थी। बाद में नवंबर 2022 में वह भारत 24 से जुड़ीं लेकिन वहां भी उनका व्यवहार विवादों में रहा। HR और संपादकों से उनके संबंध तनावपूर्ण बताए गए हैं।

नोएडा पुलिस इस मामले को एक संगठित ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट मान रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस नेटवर्क में अन्य पत्रकार, यूट्यूबर या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी शामिल हैं। फिलहाल जांच अभी जारी है।