जमशेदपुर के जुगसलाई मिल्लत नगर के युवक जुनैद की सड़क दुर्घटना में मौत
जमशेदपुर के जुगसलाई मिल्लत नगर के युवक जुनैद की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सामने आ रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुनैद आज अपने दोस्तों के साथ बाइक पर घूमने निकला था तभी सरायकेला खरसावां जिले के दोबो रोड में बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई जिसके बाद उसे टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी उसकी मौत की पुष्टि की है फिलहाल जुनैद को टीएमएच अस्पताल में ही रखा गया है

19 वर्षीय जुनैद करीम सिटी कॉलेज का छात्र था और साथ ही वो ऐसी का काम भी करता था
वह आज अपने दोस्तों के साथ डाबो डैम घूमने के लिए घर से निकला था जिसके बाद यह दुखद घटना उसके साथ घटी
जुगसलाई के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि जुनैद के घर वाले आज कहीं घूमने जा रहे थे जब घर वालों ने उसे साथ में चलने को कहा तो जुनैद ने इनकार कर दिया और कहा कि वह आज अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने वाला है