IMG 20250413 WA0082

जमशेदपुर के जुगसलाई मिल्लत नगर के युवक जुनैद की सड़क दुर्घटना में मौत

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर के जुगसलाई मिल्लत नगर के युवक जुनैद की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सामने आ रही है

प्राप्त जानकारी के अनुसार जुनैद आज अपने दोस्तों के साथ बाइक पर घूमने निकला था तभी सरायकेला खरसावां जिले के दोबो रोड में बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई जिसके बाद उसे टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी उसकी मौत की पुष्टि की है फिलहाल जुनैद को टीएमएच अस्पताल में ही रखा गया है

1001793807

19 वर्षीय जुनैद करीम सिटी कॉलेज का छात्र था और साथ ही वो ऐसी का काम भी करता था

वह आज अपने दोस्तों के साथ डाबो डैम घूमने के लिए घर से निकला था जिसके बाद यह दुखद घटना उसके साथ घटी

जुगसलाई के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि जुनैद के घर वाले आज कहीं घूमने जा रहे थे जब घर वालों ने उसे साथ में चलने को कहा तो जुनैद ने इनकार कर दिया और कहा कि वह आज अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने वाला है