जून से मैयां सम्मान योजना में नए नियम लागू: DBT एक्टिव न होने पर नहीं मिलेगी अगली किस्त…

खबर को शेयर करें
1000195015

Jharkhand: झारखंड सरकार की चर्चित मैयां सम्मान योजना में 1 जून 2025 से नए नियम लागू कर दिए गए हैं। अब इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके बैंक खाते में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) एक्टिव है। जिन महिलाओं के खाते में DBT चालू नहीं है, उन्हें 9वीं और 10वीं किस्त की राशि नहीं मिलेगी और उन्हें योजना से अपात्र घोषित कर दिया जाएगा।

अब तक इस योजना से लगभग 54 लाख महिलाएं जुड़ चुकी हैं और इन्हें 8 किस्तों का लाभ मिल चुका है। सरकार ने यह फैसला योजना में पारदर्शिता लाने और गलत लाभार्थियों को बाहर करने के उद्देश्य से लिया है।सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस बार दो किस्तों की राशि ₹5000 एक साथ DBT के माध्यम से भेजी जाएगी लेकिन केवल उन्हीं खातों में जिनमें DBT सक्रिय है।

मैयां सम्मान योजना के लिए पात्रता:

• महिला झारखंड राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।

• आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

• महिला बीपीएल श्रेणी से होनी चाहिए।

• परिवार में कोई सरकारी नौकरी करने वाला न हो।

• महिला के पास चार पहिया वाहन या ट्रैक्टर नहीं होना चाहिए (ट्रैक्टर को छोड़कर)।

• महिला का स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए और उसमें DBT लिंक होना अनिवार्य है।

• सभी जानकारियां सत्य और प्रमाणित होनी चाहिए।

DBT एक्टिव कैसे कराएं:

• नजदीकी बैंक शाखा में जाएं।

• वहां से DBT फॉर्म भरें और साथ में आधार कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाइल नंबर ले जाएं।

• बैंक अधिकारी की सहायता से DBT एक्टिवेशन प्रक्रिया पूरी करें।

• DBT एक्टिव होते ही अगली किस्त मिलनी शुरू हो जाएगी।

आवेदन कैसे करें:

• झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

• ‘नया आवेदन’ या ‘New Registration’ पर क्लिक करें।

• आधार नंबर डालें और OTP वेरिफाई करें।

•खुलने वाले फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें।

•मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।

• सबमिट करने से पहले फॉर्म को अच्छे से जांचें फिर जमा करें।

आवश्यक दस्तावेज:

•आधार कार्ड

•स्थायी निवास प्रमाण पत्र

•बीपीएल कार्ड या राशन कार्ड

•बैंक पासबुक की फोटोकॉपी

•पासपोर्ट साइज फोटो

•मोबाइल नंबर

सरकार की यह पहल यह सुनिश्चित करेगी कि मैयां सम्मान योजना का लाभ केवल वास्तविक जरूरतमंद महिलाओं को मिले।