बिहार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही!! मौत के एक दिन पहले ही तैयार कर दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट…

Azad Reporter desk/ Bihar: बिहार के रोहतास जिले से स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की मौत के एक दिन पहले ही उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर दी गई जिससे मृतक के परिवार को बीमा क्लेम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल मामला ये है कि विक्रमगंज थाना क्षेत्र में 16 मई 2025 को सड़क हादसे में सत्यनारायण गुप्ता नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उसी रात जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां 22 मई की सुबह उनकी मौत हो गई।
मृत्यु के बाद नारायण मेडिकल कॉलेज की पुलिस चौकी द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम भी 22 मई को ही किया गया और मृतक के पुत्र विजय कुमार गुप्ता ने शव को विधिपूर्वक प्राप्त किया।
जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी हुई तो उसमें पोस्टमार्टम की तारीख 21 मई 2025 लिखी गई थी यानी उस दिन जब सत्यनारायण गुप्ता जिंदा थे और अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस गलती की वजह से प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत मिलने वाले बीमा क्लेम में अड़चन आ गई है।
मृतक के बेटे ने इस मामले की शिकायत सिविल सर्जन, जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के सचिव और स्वास्थ्य मंत्रालय तक की है। लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। मीडिया द्वारा जब जिलाधिकारी उदिता सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने अवकाश पर होने की बात कही और प्रभारी डीएम से भी संपर्क नहीं हो पाया।
यह सिर्फ एक तारीख की गलती नहीं है बल्कि यह पूरे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली को उजागर करता है। इस गलती ने एक परिवार के लिए बीमा क्लेम और न्याय दोनों को मुश्किल बना दिया है।