NEET पेपर लीक मामला: ईडी की बड़ी कार्रवाई, बिहार-झारखंड में छापेमारी जारी…

Azad Reporter desk: NEET-UG 2024 पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बिहार और झारखंड में कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका को लेकर की जा रही है। सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई है। ईडी ने ECIR (Enforcement Case Information Report) दर्ज कर इस मामले की तह तक जाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
NEET-UG परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित हुई थी। परीक्षा के बाद पेपर लीक की खबर सामने आई थी जिसकी शुरुआती जांच बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुरू की थी। बाद में यह मामला गंभीरता को देखते हुए CBI को सौंपा गया।
CBI ने इस घोटाले में जिन 8 लोगों को आरोपी बनाया है उनके नाम इस प्रकार हैं—
•संजीव मुखिया
•सिकंदर यादवेंदु
•आयुष राज
•रॉकी
•अमित आनंद
•नीतीश कुमार
•बिट्टू
•अखिलेश
CBI की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर अब ईडी इस घोटाले से जुड़े पैसों के लेन-देन और मनी ट्रेल की जांच कर रही है। ईडी यह जानने की कोशिश कर रही है कि:
•पेपर लीक कर कितनी अवैध कमाई की गई?
•वह पैसा कहां और कैसे खर्च किया गया?
•और कौन-कौन लोग इस रैकेट में शामिल हैं?
ईडी की छापेमारी अभी जारी है और कई अहम दस्तावेज व डिजिटल सबूत मिलने की संभावना जताई जा रही है। एजेंसी अब इस पूरे नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान में भी जुट गई है।
NEET जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में पेपर लीक का मामला न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है बल्कि यह संगठित आपराधिक गिरोह की गहरी साजिश को भी उजागर करता है। अब जब ईडी भी जांच में सक्रिय हो गई है तो उम्मीद की जा रही है कि इस घोटाले से जुड़े मास्टरमाइंड और पैसों के खेल का जल्द खुलासा होगा।