WhatsApp Image 2025 01 14 at 12.39.00 PM
|

नेचर पार्क के गार्ड को गाड़ी ने रौंदा, जुबली पार्क में शव बरामद

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2025 01 14 at 12.39.30 PM

जमशेदपुर के बिष्ठुपुर थाना क्षेत्र स्थित जुबिली पार्क में मंगलवार सुबह एक शव मिलने की खबर सामने आई है, जिसकी पहचान राजू प्रसाद (43) के रूप में हुई है। वह सीएच एरिया के नेचर पार्क में सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत था और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुननगर का निवासी था।

WhatsApp Image 2025 01 14 at 12.39.31 PM

हालाँकि सुबह खबर आयी थी की गार्ड की मौत ठण्ड से हुई है लेकिन अब यह साफ़ हो गया है की मृतक की मौत ठंड से नहीं, बल्कि एक अज्ञात वैगनआर कार की चपेट में आने से हुई है। सुबह करीब 5:30 बजे वह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था, और जुबिली पार्क के पास वैगनआर की टक्कर के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजू प्रसाद साइकिल से ड्यूटी जा रहा था और चार भाइयों में सबसे बड़ा था, वहीं उसके चार बच्चे भी हैं। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

WhatsApp Image 2025 01 14 at 12.39.31 PM 1