M.G.M अस्तपाल मे चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन,मरीज के परिजनों को लगा बड़ा झटका, चोर सीसीटीवी में कैद
Azad reporter news desk: M.G.M अस्तपाल मे चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन,मरीज के परिजनों को लगा बड़ा झटका, चोर सीसीटीवी में कैद मंगलवार सुबह M.G.M अस्पताल में एक चोरी की घटना ने मरीज के परिजनों को बड़ा झटका दिया है रिपोर्ट के अनुसार, एक मरीज का इलाज कराने आये पिता का फ़ोन चोरी हो गया। मरीज को भर्ती कराने के बाद से उनके पिता उनके साथ थे लेकिन जब मरीज के पिता अपने बेटी को छोड़कर सिस्टर से मिलने गए, तो उनका फोन चोरी हो गया।फोन चार्ज पर लगा था और उस समय वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था। चोर ने बड़ी चालाकी से इस समय का फायदा उठाया और फ़ोन चोरी कर लिया। चोरी की वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो चुकी है।

सीसीटीवी फुटेज में चेक करने के बाद पता चला कि एक व्यक्ति ने 1:52 मिनट में बड़ी ही चालाकी से अगल-बगल बात करने के बाद फ़ोन को चार्जर से निकाला और फ़रार हो गया । मरीज के परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने होमगार्ड से शिकायत की, तो उन्होंने कहा कि यह अक्सर होता रहता है, कितनों का फोन हम देखें। लेकिन परिजनों का कहना है कि यह घटना उनके लिए बहुत बड़ा झटका है और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और मरीज के परिजनों को न्याय दिलाना चाहिए। यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाती है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।वैसे तो पुलिस मामले मे जांच कर रही हैं, आगे देखिये कब ये सुलझता हैं और मोबाइल मालिक को वापस उसका मोबाइल मिलता है