मानगो में पानी की बढ़ती समस्याओं पर खुद जांच करने निकले विधायक सरयू राय…

Jamshedpur news: गर्मी के इस मौसम में जमशेदपुर के मानगो इलाके में पानी की परेशानियां लगातार बनी हुई है। इसको लेकर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी को गंभीरता से लेते हुए वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित पानी टंकी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
जांच के दौरान विधायक ने पाया कि टंकी और ट्रीटमेंट प्लांट में कई कमियां हैं। वहां पंप की कमी है टैंक और प्लांट में काई जम चुकी है जिसकी साफ-सफाई जरूरी है। साथ ही उन्होंने बताया कि 6 नंबर एरिया में ज्यादा पानी दिया जा रहा है जबकि बाकी इलाकों में पानी की सप्लाई बेहद कम है।
सभी समस्याओं को नोट किया गया है और जल्द ही इन मुद्दों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा ताकि समाधान किया जा सके।