विधायक सरयू राय ने किया चलंत मध्याह्न भोजन योजना का अचानक निरीक्षण, मात्र 5 रुपये में जरूरतमंदों को मिल रहा स्वादिष्ट भोजन…

खबर को शेयर करें
1000200192

Jamshedpur news: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को उनकी पहल पर शुरू की गई श्री बालाजी अन्नपूर्णा चलंत मध्याह्न भोजन योजना का औचक निरीक्षण किया। यह योजना 4 जून से आरंभ की गई है और इसने अपने दस दिन पूरे कर लिए हैं। निरीक्षण के दौरान श्री राय ने स्वयं जरूरतमंद लाभुकों के साथ बैठकर भोजन किया और योजना की गुणवत्ता का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि यह योजना मात्र 5 रुपये में भरपेट, साफ-सुथरा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा रही है। आम दिनों में लाभुकों को चावल, दाल, सब्जी और अचार दिया जाता है जबकि शनिवार के विशेष दिन खिचड़ी, चोखा, पापड़ और अचार परोसा गया।

इस दिन कदमा बाजार के सामने खड़े भोजन वाहन से कुल 202 लोगों ने भोजन किया। विधायक श्री राय ने स्वयं काउंटर पर खड़े होकर लोगों को 5 रुपये का टोकन भी वितरित किया और चलंत वाहन में जाकर उन्हें भोजन परोसा। भोजन कर रहे लोगों से बातचीत में उन्होंने पाया कि सभी ने एक स्वर में इस योजना की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें बड़ी राहत मिली है।

श्री राय ने बताया कि इस योजना के संचालन के लिए भोजन की व्यवस्था स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा की जा रही है, जबकि चलंत वाहन की व्यवस्था उन्होंने अपनी विधायक निधि से करवाई है। इस योजना का उद्देश्य विशेषकर दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों, दुकानों और निर्माण स्थलों पर काम करने वालों को राहत पहुंचाना है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी आम नागरिक जो भोजन के समय घर नहीं जा पा रहा है वह भी इस योजना का लाभ मात्र 5 रुपये में उठा सकता है।विधायक ने ये भी कहा कि यदि अन्य उदार संस्थाएं या व्यक्ति सहयोग के लिए आगे आएं तो वे एक और चलंत भोजन वाहन उपलब्ध कराने के लिए अपनी विधायक निधि से तत्पर हैं।

फिलहाल योजना से प्रतिदिन लगभग 200 लोग लाभान्वित हो रहे हैं जिसे बढ़ाकर 500 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।अंत में श्री राय ने इस योजना में लगे भोजन बनाने, परोसने और वाहन चलाने वाले सभी कर्मियों का धन्यवाद किया और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि मानगो क्षेत्र में भी जल्द ही इस योजना को विस्तार देने की योजना बनाई जा रही है।