जमशेदपुर में शरारती तत्वों ने घर की पार्किंग में लगाई आग, गाड़ियां और साइकिल जलकर राख, लाखों का नुकसान…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित बागुनहातू रोड नंबर 2 में बीती रात शरारती तत्वों ने एक घर की पार्किंग में आग लगा दी। यह घटना आदिवासी हो समाज भवन के सामने स्थित गोपी मुखी के घर की है जहां रात करीब 2 से 3 बजे के बीच शरारती तत्वों ने पहले घर पर पत्थरबाजी की और फिर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों और साइकिलों में आग लगा दी।
इस आगजनी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलने पर परिजनों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया लेकिन दमकल की गाड़ी देर से पहुंची तब तक सारी गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भी अब तक कोई जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है जिससे मुखी समाज में भारी रोष व्याप्त है।
हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन पीड़ित परिवार सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।