शेख ताजुद्दीन के घर पहुंचा अल्पसंख्यक आयोग का जांच दल, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
Azad reporter news desk: 8 दिसंबर को सरायकेला ज़िला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सांपड़ा गांव में शेख ताजुद्दीन की पिटाई भीड़ द्वारा कर दी गई थी । जिसके बाद रांची में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, वहीँ अब इस मामले में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लिया है और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, आयोग के उपाध्यक्ष शमसेर आलम , इंचागढ़ विधायक सविता महतो, चांडिल एसडीओ, चांडिल सीओ, चांडिल एसडीपीओ, कपाली ओ पी प्रभारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि ताज़नगर स्वर्गीय शेख ताजुद्दीन के घर पहुंचे।

यह चार सदस्य टीम शेख ताजुद्दीन के घर जाकर शेख ताजुद्दीन का बेटा से पूछताछ की जहाँ पूछा गया की घाटना कब हुई, कैसे हुई, पुलिस ने मदद किया या नहीं और घटना के बाद प्रशासनिक मदद मिली या नहीं। इस सम्बन्ध में आयोग के अध्यक्ष, सदस्य और विधायक द्वारा बताया गया कि यह मोब्लिचिंग का मामला हैं क्यूंकि शेख ताजुद्दीन को भीड़ द्वारा मारपीट किया गया था, लेकिन पुलिस मोब्लिचिंग से इसे जोड़ कर नहीं देख रही है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है, आयोग पीड़ित परिवार को हर मदद पंहुचाएगी चाहें मामला मुआवजा का हो, कानूनी लड़ाई का या फिर घर के सदस्य को सरकारी नौकरी देने का।