रांची सहित झारखंड के कई शहरों में मेट्रो और इलेक्ट्रिक बसों की योजना, नगर विकास मंत्री ने केंद्र से मांगी मदद…

Jharkhand: झारखंड में मेट्रो सेवा और बेहतर शहरी परिवहन की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर रांची समेत झारखंड के कई प्रमुख शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने और इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की है।
पत्र में मंत्री ने बताया कि झारखंड में तेजी से शहरीकरण हो रहा है लेकिन इसके अनुरूप बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। खासकर किफायती आवास, संगठित सार्वजनिक परिवहन और शहरी निकायों की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने केंद्र से आग्रह किया कि वह राज्य के शहरी विकास को मजबूती देने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
इसके साथ ही मंत्री ने ‘नमामि गंगे’ योजना का लाभ गंगा की सहायक नदियों जैसे दामोदर और स्वर्णरेखा नदी किनारे बसे शहरों रांची, जमशेदपुर, देवघर, गिरिडीह, दुमका और पलामू तक बढ़ाने की मांग की। उन्होंने बताया कि राज्य में दामोदर नदी को स्वच्छ रखने के लिए कुछ शहरों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) तो बनाए गए हैं लेकिन सीवेज नेटवर्क के अभाव में योजना का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा।
मंत्री ने केंद्र सरकार से यह भी अनुरोध किया कि झारखंड में मौजूद केंद्र सरकार के कार्यालय नगर निकायों को सेवा शुल्क दें क्योंकि अभी तक इसका पालन नहीं हो रहा है। नगर निकायों के आर्थिक संसाधन मजबूत करना जरूरी है ताकि विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए।
झारखंड सरकार की ओर से यह मांग राज्य के शहरी ढांचे को सुधारने और जनसुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।