WhatsApp Image 2024 12 08 at 10.05.58 AM
|

मानसिक रूप से अस्वस्थ मोहम्मद अकबर सिद्दीकी लापता, मदद की अपील

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 12 08 at 10.05.58 AM 1

जमशेदपुर के टेल्को बारीनगर गौसिया मोहल्ला निवासी मोहम्मद अकबर सिद्दीकी 7 दिसंबर की शाम 6 बजे से लापता हैं। उनके परिवार ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वे कम बोलते हैं, जिससे उनके मिलने में कठिनाई हो रहीं है।

परिवार वालों ने सभी से अपील की है कि यदि कोई उन्हें देखे या उनके बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें:
7870038786 / 7992470113

आपकी छोटी सी मदद एक परिवार से बिछड़े शख्स को उसके परिवार से मिला सकती हैं।

JamshedpurMissingPerson #Help #Jamshedpur