जमशेदपुर की अलकतरा फैक्ट्री में भीषण धमाका और आग , टला बड़ा हादसा…

Jamshedpur news: जमशेदपुर से एक बड़ी घटना सामने आई है। गुरुवार देर शाम बोडाम थाना क्षेत्र में स्थित एसटीपी लिमिटेड-अलकतरा फैक्ट्री में एक तेज़ धमाका हुआ। धमाके की आवाज़ सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।
धमाका फैक्ट्री के एक स्टोरेज टैंक में हुआ जिसमें आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त टैंक के पास कोई मजदूर मौजूद नहीं था जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
धमाके के बाद तुरंत सायरन बजा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दो दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
फैक्ट्री के जीएम रविंद्र नाथ के मुताबिक टैंक में 20 टन अलकतरा स्टोर हो सकता है और तापमान 500 डिग्री तक पहुँच जाता है। ज़्यादा गर्मी के कारण टैंक फट गया और आग लग गई।
हादसे में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन फैक्ट्री को काफी नुकसान पहुँचा है।