Jamshedpur News : गालूडीह क्षेत्र में सामूहिक वितरण और चिकित्सा शिविर का आयोजन, ठंड से बचाव के लिए उठाया गया कदम

जमशेदपुर के गालूडीह इलाके में आज एक सामूहिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस आयोजन में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए कंबल बांटे गए, ताकि वे ठंड से सुरक्षित रह सकें। यहां पर एक चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस शिविर में प्रमुख रूप से डॉक्टर सपन कुमार महतो उपस्थित थे, जो समाज में अपनी चिकित्सा सेवा के लिए जाने जाते हैं। कार्यक्रम में गालूडी क्षेत्र के थानाप्रभारी, इंद्रेश कुमार ने भी हिस्सा लिया और इस आयोजन की अहमियत पर बात की। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए यह एक अहम कदम है।

सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए थानाप्रभारी इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उन परिवारों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, जो ठंड से बचने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। इसके अलावा, चिकित्सा शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवाइयों का भी वितरण किया जा रहा है।
