1000204211

झारखंड में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द, टाटानगर और आदित्यपुर रूट पर जलजमाव से ट्रेनों के रूट बदले…

खबर को शेयर करें
1000204211

Jharkhand: झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण टाटानगर और आदित्यपुर स्टेशन के आउटर एरिया में रेलवे ट्रैक पर जलजमाव हो गया है। इसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।

बुधवार देर रात से हालात और बिगड़ गए जिसके कारण गुरुवार सुबह 3:15 बजे और 4:20 बजे टाटानगर से खड़गपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को अचानक रद्द करना पड़ा। वहीं बुधवार रात 11 बजे खड़गपुर से टाटानगर आने वाली पैसेंजर ट्रेन भी करीब 5 घंटे की देरी से गुरुवार सुबह 4 बजे टाटानगर पहुंची।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टाटानगर और आदित्यपुर के आउटर के पास अप और डाउन दोनों ट्रैकों पर पानी भर गया है जिससे ट्रेनों को स्टेशन के आउटर से प्लेटफॉर्म तक आने में 6 से 7 घंटे लग रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है ताकि यात्रियों को अधिक परेशानी न हो।

जानकारी के अनुसार अब संबलपुरी एक्सप्रेस टाटानगर नहीं आएगी बल्कि यह पूरीया होकर हावड़ा जाएगी। इसके अलावा मुंबई-हावड़ा मेल भी अगले कुछ दिनों तक टाटानगर स्टेशन पर नहीं रुकेगी। मुंबई से हावड़ा जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस को भी टाटानगर से डायवर्ट किया गया है।

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले अपडेट लेते रहें और सावधानीपूर्वक यात्रा की योजना बनाएं। साथ ही रेलवे ने यह भी भरोसा दिलाया है कि कुछ दिनों में सेवाएं सामान्य हो सकती हैं।