मानगो नगर निगम करेगा आपके सपनों का घर बनाने में मदद, जानें प्रोटोकॉल…
Jamshedpur news: जमशेदपुर मानगो नगर निगम में अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमि मालिकों को आवास बनाने के लिए 2 लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के चौथे घटक के तहत आती है, जिसका उद्देश्य गरीब और वंचित वर्गों को आवास प्रदान करना है।इस योजना के तहत लाभुकों को अपने सपनों का घर बनाने का मौका मिलेगा।
योजना के लिए दस्तावेज
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभुक को अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज लेकर जाने होंगे:-
आधार कार्ड
फोटो
जमीन के कागजात
– जमीन की रजिस्ट्री के कागजात
मानगो नगर निगम जमीन के कागजात मानगो अंचल विभाग को भेजेगा, जहां से जमीन की जांच कराई जाएगी। जब यह साफ हो जाएगा कि जमीन लाभुक के ही नाम है और उसके कागजात वैध हैं, तभी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
रकम मिलने के बाद मकान निर्माण की समय सीमा
रकम मिलने के छह महीने में लाभुक को मकान का निर्माण करना होगा। अगर लाभुक ऐसा नहीं करता है, तो नगर निगम उसके पीछे पड़ कर मकान का जल्द निर्माण कराता है। मकान निर्माण में कोताही बरतने वालों को नोटिस जारी किया जाता है। फिर भी मकान नहीं बनाने वालों से दी गई रकम की वसूली करने की प्रक्रिया शुरू होती है।पिछले साल 42 लोगों को इस योजना के तहत मंजूरी दी गई थी। इनमें से 20 लोगों ने अब तक मकान का निर्माण कर लिया है। बाकी घरों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। मानगो में यह योजना साल 2015 से चल रही है। इस योजना के तहत अब तक 869 लोगों को आवास बनाने के लिए रकम देने को मंजूरी मिली है। इनमें से 840 मकान बन कर तैयार हो चुके हैं।