मानगो निगम को मिला टास्क,7 दिन में 4 करोड़ होल्डिंग टैक्स करेगी वसूल…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: मानगो निगम ने बकाया होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र 7 दिन शेष बचे हैं।मानगो नगर निगम होल्डिंग टैक्स लक्ष्य का 80 प्रतिशत वसूली कर सका है. चालू वित्तीय वर्ष में 14 करोड़ रुपये के विरुद्ध अब तक 10 करोड़ टैक्स की वसूली हो सकी है.

उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि जुर्माना से बचने के लिए 31 मार्च तक बकाया राशि का भुगतान कर दे। निर्धारित अवधि से एक सप्ताह की अवधि तक बकाया राशि का एक प्रतिशत, दो सप्ताह की अवधि तक 2 प्रतिशत, एक माह की अवधि तक 3 प्रतिशत और दो माह की अवधि तक भुगतान राशि का 5 प्रतिशत जुर्माना लगेगा.

जिन होल्डिंग धारकों को पूर्व में नोटिस निर्गत किया गया था, बावजूद निर्धारित समय सीमा के भीतर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है. उनके खिलाफ झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 182 एवं 184 के निहित प्रावधानों के तहत निर्धारित अर्थदंड लगाया जायेगा एवं उनके बैंक खाता को फ्रिज किया जायेगा.