WhatsApp Image 2025 01 08 at 11.58.18 PM 1 1 scaled
|

मानगो चेपापुल अब शेख़ भिकारी के नाम से जाना जाएगा : Peoples Forum

खबर को शेयर करें

8 जनवरी मशहूर स्वतंत्रता सेनानी शेख भिखारी के शहादत दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है।

WhatsApp Image 2025 01 08 at 11.58.18 PM

इस अवसर पर बुधवार को पीपुल्स फोरम जमशेदपुर द्वारा मानगो के चेपापुल में शेख भिखारी का शहादत दिवस मनाया गया साथ ही इस दौरान चेपापुल का नाम शेख भिखारी चौक रखा गया, इस सम्बंध में Peoples Forum के कन्वेनर गौहर रज़ा द्वारा बताया गया कि शेख भिखारी का अंग्रेजो के विरुद्ध लड़ाई में अहम् भूमिका रहा है । भारत को आजादी दिलाने में उनका एक अहम योगदान रहा है उनके इस योगदान को आने वाले पीढ़ियों को याद दिलाने के मक़सद के तहत शेख भिखारी के नाम पर चेपापुल का नामकरण किया गया है।