चक्रधरपुर में अवैध बालू परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर जब्त
चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई पोड़ाहाट चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की गई।जांच के दौरान कुल 8 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया, जो अवैध रूप से बालू लादकर परिवहन कर रहे थे।
जब अधिकारियों ने दस्तावेज़ों की मांग की तो वाहन चालकों ने कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए। बताया गया कि ये ट्रैक्टर चक्रधरपुर अनुमंडल के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से बालू लादकर बिना अनुमति के परिवहन कर रहे थे।पकड़े गए ट्रैक्टरों में से 5 को चक्रधरपुर थाना और 3 को सोनुआ थाना को सुपुर्द किया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए सभी मामलों को खनन विभाग को सौंपा जाएगा।प्रशासन की यह कार्रवाई अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।