1000208568

जामताड़ा में साइबर ठगी की बड़ी कार्रवाई: 25.20 लाख नकद और 22 लाख की कार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000208568

Azad Reporter desk: जामताड़ा से एक बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है जहां पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को रंगे हाथों ठगी की रकम बांटते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 25 लाख 20 हजार रुपये नकद, करीब 22 लाख रुपये की एक हुंडई कार, एक लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड, पांच ATM कार्ड और एक चेकबुक बरामद हुई है।

यह कार्रवाई जामताड़ा साइबर थाना पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह गायछंद मोहल्ले में की गई। पुलिस ने परेश मंडल के घर पर छापेमारी की जहां पर प्रदीप कुमार मंडल और रघुवीर मंडल नामक दोनों अपराधी ठगी की रकम को आपस में बांटने के लिए जुटे थे।

पुलिस के अनुसार प्रदीप कुमार मंडल करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल का निवासी है जबकि रघुवीर मंडल कासीटांड़ का रहने वाला है। रघुवीर के पिता इस समय जामताड़ा के गायछंद मोहल्ले में घर बनाकर रह रहे हैं और वहीं से यह पूरा साइबर ठगी का धंधा चलाया जा रहा था।

इस संबंध में जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक (SP) राजकुमार मेहता ने बुधवार देर शाम एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह छापेमारी की और दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता पाई।

पुलिस की यह कार्रवाई अबतक की सबसे बड़ी साइबर ठगी की रकम रिकवरी मानी जा रही है जिससे अपराधियों के हौसलों को बड़ा झटका लगा है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और ठगी के नेटवर्क की पूरी पड़ताल की जा रही है।