बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: हॉट मेटल गिरने से पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलसे…

खबर को शेयर करें
1000194293

Jharkhand: बोकारो स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (SMS-2) में सोमवार देर रात एक बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। काम के दौरान हॉट मेटल गिरने से पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत प्लांट अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) रेफर किया गया।

घायल मजदूरों की पहचान समर कुमार, छोटेलाल मांझी, रुपलाल गोराई, नंदकिशोर और आनंद मंडल के रूप में हुई है। ये सभी एक निजी कंपनी के कर्मचारी हैं जो SMS-2 में कार्यरत थे। हादसे के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया और अन्य मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया।मजदूरों का कहना है कि बोकारो स्टील प्लांट में आए दिन घटनाएं होती रहती हैं लेकिन प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते।

घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएल (BSL) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। साथ ही डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया गया है।इस मामले को लेकर बोकारो के सीटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा, “यह औद्योगिक मामला है, लॉ एंड ऑर्डर से सीधा संबंध नहीं है इसलिए पुलिस की औपचारिक भूमिका नहीं बनती।

हालांकि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यदि कोई कानून व्यवस्था से जुड़ी बात सामने आती है तो पुलिस कार्रवाई जरूर करेगी।”फिलहाल सभी घायल मजदूरों का इलाज BGH में जारी है और उनकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर प्लांट में मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।