राजस्थान के टोंक में बनास नदी में बड़ा हादसा, नहाने गए 8 दोस्तों की डूबने से मौत…

Azad Reporter desk: आए दिन नदियों, तालाबों और डैम में डूबने की घटनाएं सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब अगली दर्दनाक घटना राजस्थान के टोंक जिले से सामने आई है जहां रविवार को बनास नदी में नहाने गए 11 दोस्तों में से 8 की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सभी युवक टोंक और जयपुर के रहने वाले थे और मौज-मस्ती के इरादे से बनास नदी पहुंचे थे। नहाते वक्त कुछ युवक गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते एक के बाद एक डूबते चले गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे।
रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें 8 युवकों को नदी से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल बाकी युवकों की तलाश और हादसे के कारणों की जांच जारी है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।