मंईयां सम्मान योजना की राशि आज से खातों में ट्रांसफर: लाभुकों को मिलेंगे 2500 रुपये, बकाया राशि का भी होगा भुगतान…

खबर को शेयर करें
1000194792

Jharkhand: झारखंड सरकार की जरूरी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के खातों में आज बुधवार से सम्मान राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लंबे इंतजार के बाद सामाजिक सुरक्षा विभाग ने भुगतान की तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज से प्रत्येक लाभुक के खाते में ₹2500 रुपये (अप्रैल माह की राशि) ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

जमशेदपुर के लगभग 2 लाख 64 हजार लाभुकों को अगले एक से दो दिनों में यह राशि मिल जाएगी। इसके साथ ही 20,000 से अधिक सत्यापित लाभुकों को जनवरी से मार्च माह तक की बकाया राशि ₹7500 रुपये का भुगतान भी किया जाएगा।

हालांकि जिले के लगभग 77 हजार लाभुकों को जनवरी, फरवरी और मार्च की राशि अभी तक नहीं मिल पाई थी जिसका कारण सत्यापन की प्रक्रिया और आधार व बैंक खाता संबंधित तकनीकी समस्याएं रही हैं। कई परिवारों ने एक ही बैंक खाता नंबर अपने अलग-अलग फॉर्म में दर्ज कर दिया था जिससे पेमेंट में अड़चन आई थी।

पहले आधार लिंकिंग अनिवार्य नहीं थी लेकिन अब इसे जरूरी कर दिया गया है जिस कारण कई भुगतान रुके हुए हैं।राज्य सरकार ने पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए मई महीने में 550 करोड़ रुपये का आवंटन किया है जिससे यह सुनिश्चित किया गया है कि योग्य लाभुकों को समय पर भुगतान किया जा सके।