मानगो में लग रहे एडवर्टाइजमेंट पिलर्स के खिलाफ स्थानीय लोगों ने उठाई आवाज…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो नगर निगम क्षेत्र के न्यू पुरुलिया रोड में इन दिनों होर्डिंग्स लगाने के लिए पिलर्स लगाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ये पिलर्स सड़क से बाहर की ओर निकले हुए हैं जिससे दुर्घटना का खतरा है।

इनमें लगी लोहे की नुकीली प्लेटें दोपहिया कार और ऑटो चालकों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। लोगों ने नगर निगम से सवाल किया है कि ऐसी एजेंसी को अनुमति क्यों दी गई।

स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और प्रशासन से मांग की है कि इस काम को तुरंत रोका जाए या पिलर्स को सही तरीके से लगाया जाए ताकि कोई हादसा न हो।