बुरे फंसे लालू यादव! अंबेडकर का अपमान करने पर SC/ST आयोग का नोटिस, दर्ज होगी FIR…

खबर को शेयर करें
1000200685

Azad Reporter desk: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। इस बार उन पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा है।

SC/ST आयोग ने इस मामले में गंभीर कदम उठाते हुए उन्हें नोटिस भेजा है और 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। आयोग ने चेतावनी दी है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो SC/ST अत्याचार अधिनियम 1989 के तहत FIR दर्ज की जाएगी।

पूरा विवाद एक वीडियो से जुड़ा है जो लालू यादव के जन्मदिन समारोह का बताया जा रहा है। इस वीडियो में वे कुर्सी पर बैठे हैं और उनके पास डॉ. अंबेडकर की तस्वीर रखी जा रही है जबकि लालू यादव पैर फैलाकर बैठे नजर आ रहे हैं। इस पर आरोप लग रहा है कि तस्वीर के पास पैर फैलाकर बैठना डॉ. अंबेडकर का अपमान है।

इस वीडियो को बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। विजय सिन्हा ने कहा कि “बाबा साहेब की तस्वीर को पैरों के पास रख देना बेहद अपमानजनक है।”

सम्राट चौधरी ने इसे “लोकतंत्र की सबसे शर्मनाक घटना” बताया और लालू यादव से सार्वजनिक माफी की मांग की है।SC/ST आयोग ने कहा है कि डॉ. अंबेडकर सिर्फ एक व्यक्ति नहीं।

बल्कि पूरे दलित, पिछड़े और वंचित समाज के प्रतीक हैं। ऐसे में उनकी तस्वीर के साथ ऐसा व्यवहार देश के संविधान और सामाजिक सम्मान को ठेस पहुंचाता है। आयोग ने यह भी कहा कि अगर लालू यादव समय पर जवाब नहीं देते या जवाब संतोषजनक नहीं होता तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अगर FIR दर्ज होती है तो SC/ST एक्ट के तहत गिरफ्तारी भी हो सकती है और ये मामला कानूनी तौर पर काफी गंभीर माना जाएगा।