1000206432

तंगी दूर करने घर से दोस्त के साथ काम पर निकला था कपाली का सोनू 9 दिन बाद भी नहीं है कोई खबर…

खबर को शेयर करें
1000206432

Jamshedpur/ सरायकेला खरसावां: कपाली के चांदनी चौक का मोहम्मद सोनू पेशे से प्लंबर है लेकिन इन दिनों काम नहीं था जिस कारण घर की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए पिछले शुक्रवार यानी 9 दिन पहले ट्रेलर में खलासी बनकर दोस्त के साथ काम पर निकला था।

1000206426

ठीक 7 दिन बाद सोनू ने फोन कर परिवार को बताया कि उसे बहुत मारा गया है और उसे समझ नहीं आ रहा कि वह कहां है। इसके बाद से उसका फोन बंद है और अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

1000206422

घर में मां बहनें और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। सोनू की मां ने उसके दोस्त कपाली के ही ड्राइवर पिंटू पर शक जताया है जिसके साथ सोनू काम के लिए गया था। माँ का कहना है कि पिंटू ने उसे मार कर बीच सड़क पर छोड़ दिया है

1000206419

अब माँ और बीवी कपाली थाना ओपी पहुँची है और पुलिस से सोनू को खोजने की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी दिखाती है।