तंगी दूर करने घर से दोस्त के साथ काम पर निकला था कपाली का सोनू 9 दिन बाद भी नहीं है कोई खबर…

Jamshedpur/ सरायकेला खरसावां: कपाली के चांदनी चौक का मोहम्मद सोनू पेशे से प्लंबर है लेकिन इन दिनों काम नहीं था जिस कारण घर की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए पिछले शुक्रवार यानी 9 दिन पहले ट्रेलर में खलासी बनकर दोस्त के साथ काम पर निकला था।

ठीक 7 दिन बाद सोनू ने फोन कर परिवार को बताया कि उसे बहुत मारा गया है और उसे समझ नहीं आ रहा कि वह कहां है। इसके बाद से उसका फोन बंद है और अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

घर में मां बहनें और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। सोनू की मां ने उसके दोस्त कपाली के ही ड्राइवर पिंटू पर शक जताया है जिसके साथ सोनू काम के लिए गया था। माँ का कहना है कि पिंटू ने उसे मार कर बीच सड़क पर छोड़ दिया है

अब माँ और बीवी कपाली थाना ओपी पहुँची है और पुलिस से सोनू को खोजने की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी दिखाती है।