Kapali News : कपाली का अलमनार स्कॉलर पब्लिक स्कूल में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में यूपीएससी परीक्षा पास आउट करने वाले आतिफ वकार थे मौजूद

Kapali:- अलमनार स्कॉलर पब्लिक स्कूल में कपाली में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमे UPSC 2024 परीक्षा पास करने वाले आतिफ वकार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

स्कूल के डॉयरेक्टर मोहम्मद शाहिद ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। आतिफ वकार ने छात्रों को सफलता के मंत्र दिए और उन्हें भविष्य में अपने लक्ष्य की दिशा में निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। आतिफ ने छात्रों से कहा, “खुद पर विश्वास रखो और मेहनत से अपने सपनों को साकार करो।


