WhatsApp Image 2024 12 02 at 12.05.23 PM scaled
|

Kapali News : सड़क दुर्घटना में कपाली के युवक की मौत

खबर को शेयर करें

Zaid Rahman

WhatsApp Image 2024 12 02 at 12.05.23 PM 1

आनंदपुर पूरी-सिलाई रोड पर कपाली हरि मंदिर के करीब रहने वाले मुजीब अयान की सोमवार सुबह 9:30 बजे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह रोजाना की तरह अपने काम पर जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद शव को MGM अस्पताल लाया गया है।

WhatsApp Image 2024 12 02 at 12.05.23 PM 2

परिवार के सदस्य शव के साथ अस्पताल में मौजूद हैं और पुलिस की कानूनी प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ के पूर्व विधायक प्रत्याशी अजमल बल्खी भी परिवार के साथ MGM अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है, और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2024 12 02 at 12.05.24 PM