WhatsApp Image 2025 01 05 at 1.35.21 PM 2
|

विधायक से मिलने पहुंचे कपालीवासी, क्षेत्रवासियों ने समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन,नई पानी टंकी से अविलंब पानी की आपूर्ति की हुई मांग

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2025 01 05 at 1.35.21 PM

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा सरायकेला खरसाँवाँ जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक) शेख फरीद के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक ईचागढ़ से उनके आवास पर मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में मदरसा अकबरिया अब्बासिया के हाफिज साहब और छात्रों सहित वार्ड 06 और 14 के महिला-पुरुष निवासी शामिल थे, जिन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। रविवार के दिन भी अत्यधिक व्यस्त होने के बावजूद, माननीय विधायक ने सभी की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

WhatsApp Image 2025 01 05 at 1.35.21 PM 1

सबसे प्रमुख मुद्दों में नई पानी टंकी से अविलंब पानी की आपूर्ति, मदरसा अकबरिया अब्बासिया को सरकारी मान्यता मिलना, वार्ड 06 और 14 में पक्की सड़क और नाली का निर्माण, कय्यूम भाई वाली लाइन में नाली निर्माण, मस्जिद इस्लाम वाली सड़क का निर्माण और अन्य क्षेत्रों में हाइ मास्ट लाइट लगाने की मांग की गई। इस दौरान झामुमो अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख फरीद, वरिष्ठ झामुमो नेता इकबाल अहमद, सैयद अली हसन, हाफिज शरीफ फरीदी, हाफिज गुलाम शहबाजी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।