पानी, बिजली, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज की कमी से परेशान कपालीवासी, नौजवान कमेटी ने विधायिका से लगाई गुहार…

खबर को शेयर करें
1000191016

Jamshedpur news: कपाली के लोग कई सालों से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। खासकर वार्ड संख्या 2, 3, 9 और 11 के लोग पानी, बिजली, सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट जैसी जरूरी चीजों से आज भी वंचित हैं।

2019 में यहां नई पानी की टंकी बनकर तैयार हो गई थी। उसे 2021 या 2022 तक चालू करना था। लेकिन अब 2025 चल रहा है और टंकी अब तक बंद पड़ी है। लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

बिजली की हालत भी कुछ ऐसी ही है। वार्ड 3, 9 और 11 में तो रमज़ान के समय ही पोल लग गए थे लेकिन ट्रांसफार्मर आज तक नहीं लगाए गए। रात में कई घंटे बिजली गायब रहती है। जिस कारण यहां के लोगों को चोरी छिनतई, नशाखोरी, झगड़े, मारपीट यहां तक की मर्डर जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है।

इन्हीं समस्याओं को लेकर कपाली की नौजवान कमेटी ने रविवार को विधायिका सविता महतो से मुलाकात भी की और उन्हें लिखित शिकायत भी दी।

अब देखना ये है कि क्या इस बार कोई समाधान मिलेगा? या फिर पहले की तरह ये शिकायतें और मुलाक़ातें काग़ज़ों में ही सिमटकर रह जाएँगी?