सिर्फ एक बयान ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सियासत से पहुंचाया सीधा जेल…

Azad Reporter desk: पूर्व बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी को भड़काऊ भाषण देने के मामले में 2 साल का जेल और ₹3,000 जुर्माना हुआ है। इसके चलते उनकी विधायक सदस्यता भी खत्म हो गई है।
मामला 3 मार्च 2022 का है जब मऊ के पहाड़पुर मैदान में चुनावी रैली के दौरान अब्बास ने कहा था “अखिलेश यादव से कहकर आया हूं छह महीने तक किसी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी। जो जहां है वहीं रहेगा, पहले हिसाब-किताब होगा फिर ट्रांसफर होगा।”
इस बयान के बाद मऊ कोतवाली में FIR दर्ज हुई। चुनाव आयोग ने अब्बास पर 24 घंटे के प्रचार पर रोक भी लगाई। FIR में उनके भाई उमर अंसारी और 150 अज्ञात लोग भी आरोपी बनाए गए थे। IPC की 6 धाराओं में मुकदमा चला।
अब CJM कोर्ट ने अब्बास को दोषी ठहराते हुए जेल भजा और ₹3,000 का जुर्माना लगाया। उनके साथ मंसूर अंसारी को भी 6 महीने की सजा और ₹1,000 जुर्माना हुआ है।
अब्बास ने फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।कुल मिलाकर एक बयान ने अब्बास अंसारी की राजनीति को गहरा झटका दिया है न सिर्फ उनकी विधानसभा सीट गई बल्कि उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया।