पलामू में मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों का हंगामा, प्राचार्य को हटाने की मांग पर अड़े…

Jharkhand:झारखंड के पलामू जिले में स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (MMCH) में बुधवार को तनावपूर्ण माहौल बन गया। कॉलेज के दो छात्रों के निलंबन के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। डॉक्टरों ने प्राचार्य डॉ. पीएन महतो के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें पद से हटाने की मांग की।
दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन धीरे-धीरे उग्र होता गया। डॉक्टरों ने सदर अस्पताल परिसर में स्थित अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर सड़क पर भी उतर आए। इस दौरान गोलघर के पास कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय कुमार और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर डॉक्टरों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। स्थिति को देखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है और जब वे अपनी समस्याओं की ओर ध्यान दिलाते हैं तो प्राचार्य उन्हें निलंबित करने या करियर बर्बाद करने की धमकी देते हैं। हाल ही में दो छात्रों को एक महीने के लिए निलंबित किया गया जिसके बाद यह विरोध शुरू हुआ। डॉक्टरों का कहना है कि प्राचार्य हमेशा कहते हैं कि यह एक सरकारी कॉलेज है यहां कोई सुविधा नहीं मिलेगी और छात्रों को जैसे-तैसे पढ़ाई करनी होगी।
प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों ने हाथों में पोस्टर लेकर “प्राचार्य को हटाओ, कॉलेज बचाओ”, “प्राचार्य को हटाओ, करियर बचाओ” जैसे नारे लगाए। उन्होंने मांग की कि प्राचार्य और जिले के उपायुक्त खुद मौके पर आकर छात्रों की समस्याएं सुनें। समाचार लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी था और अस्पताल का सामान्य कामकाज आंशिक रूप से प्रभावित रहा।