JSSC भर्ती 2025: अब दो चरणों में होगी परीक्षा, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का नया प्रस्ताव तैयार…

Jharkhand: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की आगामी भर्तियों के लिए अब दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। कार्मिक विभाग ने इसके लिए नया प्रस्ताव तैयार कर लिया है जिसके अनुसार पहले प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा (मेंस) होगी।
इस नए पैटर्न के तहत सफल अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति दी जाएगी।गौरतलब है कि इससे पूर्व राज्य सरकार ने वर्ष 2015 की परीक्षा संचालन नियमावली में संशोधन करते हुए एक ही बार में परीक्षा लेने का निर्णय लिया था जिससे नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।
लेकिन हाल ही में आयोजित परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक होने जैसे गंभीर आरोपों के बाद परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से दो परीक्षाओं की प्रणाली को फिर से बहाल करने की तैयारी की जा रही है।कार्मिक विभाग द्वारा तैयार इस प्रस्ताव को अब राज्य कैबिनेट की स्वीकृति के लिए अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।
इस बदलाव के बाद न सिर्फ अभ्यर्थियों को तैयारी का पर्याप्त समय मिलेगा बल्कि सरकार को भी परीक्षा प्रक्रिया के दौरान संभावित गड़बड़ियों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी।झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए यह एक अहम बदलाव माना जा रहा है जो चयन प्रक्रिया को अधिक निष्पक्ष और मजबूत बनाएगा।