1000209485

JSSC-CGL पेपर लीक केस! CID की जांच अंतिम दौर में, दो चार्जशीट दाखिल, मास्टरमाइंड अब भी फरार…

खबर को शेयर करें
1000209485

Jharkhand: झारखंड में हुए JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी है। इस केस की जांच कर रही CID ने झारखंड हाईकोर्ट को बताया है कि जांच लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

21 और 22 सितंबर 2023 को राज्यभर में JSSC-CGL परीक्षा आयोजित हुई थी। तभी यह आरोप सामने आए कि कुछ उम्मीदवारों से पैसे लेकर उन्हें परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र दिए गए। इससे पूरे राज्य की परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए।

CID ने अब तक इस मामले में दो चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की हैं। पहली चार्जशीट गौरव कुमार और अभिलाष कुमार के खिलाफ दायर की गई है।
दूसरी चार्जशीट में संदीप त्रिपाठी, मनोज कुमार, निलंबित IRB जवान कुंदन कुमार, रामनिवास राय, उनके भाई निवास राय, भतीजा कविराज उर्फ मोटू और अन्य कई लोगों के नाम हैं।

इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने मिलकर पेपर लीक किया और पैसे लेकर कुछ उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाया।

CID अब भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे गिरोह का असली सरगना (मास्टरमाइंड) कौन है। यही व्यक्ति सबसे बड़ा जिम्मेदार माना जाएगा।

इस केस पर राज्य के हजारों प्रतियोगी छात्रों की नजरें टिकी हैं। सभी चाहते हैं कि इस घोटाले में जो भी दोषी हैं उन्हें सजा मिले ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।