1000204560

JoSAA ने जारी की टॉप 20 पर्सेंटाइल की नई सूची: झारखंड बोर्ड में ओबीसी का कटऑफ जनरल से अधिक, कई छात्रों का टूटा IIT-NIT में पढ़ने का…

खबर को शेयर करें
1000204560

Azad Reporter desk: Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए टॉप 20 पर्सेंटाइल की नई सूची जारी कर दी है। यह सूची वर्ष 2024 और 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के प्रदर्शन के आधार पर सभी बोर्डों की अलग-अलग श्रेणियों के लिए तय की गई है। इसका सीधा असर उन छात्रों पर पड़ेगा जो IIT, NIT, IIIT और GFTI जैसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में दाखिला लेना चाहते हैं।

इस बार CBSE बोर्ड के अधिकांश श्रेणियों में टॉप 20 पर्सेंटाइल की कटऑफ में गिरावट आई है। केवल SC और PWD कैटेगरी को छोड़कर सभी कैटेगरी में कटऑफ नीचे गई है। इसका मतलब है कि इन छात्रों को JoSAA काउंसलिंग में शामिल होने के लिए और अधिक नंबर लाने होंगे।

झारखंड बोर्ड के परिणामों में भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं। जहां जनरल और EWS कैटेगरी का कटऑफ पिछले साल की तरह 366 अंक पर ही बना हुआ है वहीं OBC (NCL) कैटेगरी का कटऑफ 374 से बढ़कर 376 अंक हो गया है। यह जनरल कैटेगरी से भी ज्यादा है जो OBC वर्ग में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।

अन्य पिछड़ी श्रेणियों में भी हल्की बढ़ोतरी हुई है। SC कैटेगरी का कटऑफ 354 से बढ़कर 356 और ST तथा PWD का 349 से बढ़कर 351 अंक हो गया है।बहुत से छात्र जो 12वीं में अच्छे अंक लाने के बावजूद टॉप 20 पर्सेंटाइल में नहीं आ पाए, वे JoSAA काउंसलिंग के लिए पात्र नहीं रह गए हैं। इसके अलावा जिन छात्रों ने 75% अंक की अनिवार्यता या टॉप 20 पर्सेंटाइल में आने की शर्त पूरी नहीं की है वे भी IIT या NIT में दाखिले से वंचित हो गए हैं।

SC, ST और PWD छात्रों के लिए यह सीमा 65% या टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल होना है।यदि किसी बोर्ड ने टॉप 20 पर्सेंटाइल की सूची जारी नहीं की है तो उस स्थिति में CBSE बोर्ड के कटऑफ को मान्य किया जाएगा। IIT, NIT, IIIT और GFTI जैसे संस्थानों में B.Tech और अन्य कोर्सेज में एडमिशन JoSAA काउंसलिंग के जरिए ही होता है जिसके लिए JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा पास करना जरूरी है।

श्रेणी 2025—

सामान्य (General) 366

EWS 366

OBC (NCL) 376

SC 356

ST 351

PWD 351