पांच कैटेगरी में बांटे जाएंगे झारखंड के क्रिमिनल, जानें ‘क्राइम फ्री स्टेट’ बनाने के लिए हेमंत सरकार का ‘मास्टरप्लान’…

Jharkhand: झारखंड सरकार और पुलिस मुख्यालय ने राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कुख्यात अपराधियों पर नक्सलियों की तरह अब इनाम की राशि घोषित की जाएगी। इसके लिए अपराधियों को पांच कैटेगरी में बांटा गया है जिनपर 1 लाख से लेकर 30 लाख रुपये तक का पुरस्कार रखा जाएगा।
राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि यह पुरस्कार नीति अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस के लिए मददगार साबित होगी जैसा कि नक्सलियों के खिलाफ मिली सफलता से साफ दिखा है।
इनाम राशि और कैटेगरी—
• कैटेगरी A: 20 से 30 लाख रुपये (20 से अधिक कांड दर्ज अपराधियों के लिए)
• कैटेगरी B: 10 से 20 लाख रुपये (कम से कम 15 कांड दर्ज)
• कैटेगरी C: 5 से 10 लाख रुपये (कम से कम 10 कांड दर्ज)
• कैटेगरी D: 2 से 5 लाख रुपये (कम से कम 5 कांड दर्ज)
• कैटेगरी E: 1 से 2 लाख रुपये (कम से कम 3 कांड दर्ज)
पुरस्कार की घोषणा का अधिकार—
•1 लाख तक के इनाम जिले के SSP या SP कर सकेंगे।
•2 से 5 लाख तक रेंज DIG द्वारा घोषित।
•5 से 10 लाख तक रेंज IG द्वारा।10 से 20 लाख तक गृह मंत्री की मंजूरी से।
•20 लाख से अधिक की राशि मुख्यमंत्री की मंजूरी से।
यह पुरस्कार नीति दो वर्ष तक वैध रहेगी और कुल इनामी अपराधियों की संख्या 400 से अधिक नहीं होगी।झारखंड में कई अपराधी राज्य से बाहर और विदेशों में बैठे हुए भी अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में यह नीति एक अहम और अनूठी पहल मानी जा रही है। अब देखना होगा कि यह योजना धरातल पर कितना असरदार साबित होती है और झारखंड सचमुच अपराध मुक्त राज्य बन पाता है या नहीं।