झारखंड को मिलेगा उसका पहला स्टेट स्पोर्ट्स स्कूल, पढ़ाई के साथ मिलेगी एक्सपर्ट कोचिंग…

Jharkhand: झारखंड सरकार ने राज्य के खेल प्रेमी और प्रतिभाशाली युवाओं के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही रांची के खेलगांव में झारखंड का पहला राज्य स्तरीय रेजिडेंशियल स्पोर्ट्स स्कूल खोला जाएगा। इस स्कूल में कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई के साथ-साथ पेशेवर खेल ट्रेनिंग भी दिया जाएगा। यह स्कूल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) से मान्यता प्राप्त होगा।
इस स्कूल में बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ खेलों की भी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए एक्सपर्ट स्पोर्ट्स कोच की नियुक्ति की जाएगी। खेल निदेशालय द्वारा खास कोर्स तैयार किए जाएंगे ताकि पढ़ाई और खेल में संतुलन बना रहे। बच्चों की डाइट, फिटनेस और रहन-सहन पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
खेलगांव को इस स्कूल के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि यहां पहले से ही फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस और अन्य खेलों के लिए इंडोर और आउटडोर स्टेडियम मौजूद हैं। हालांकि कुछ जगहों पर मरम्मत की जरूरत है जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।
स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनाए जाएंगे। इन हॉस्टल्स में बच्चों की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी ताकि वे पूरे ध्यान और अनुशासन के साथ खेलों में निखर सकें।
फिलहाल इस स्पोर्ट्स स्कूल की फीस और सेमेस्टर सिस्टम को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन खेल निदेशालय और सरकार की कोशिश है कि यह स्कूल जल्द से जल्द तैयार हो और झारखंड के होनहार खिलाड़ी इससे लाभ उठा सकें।