झारखंड मौसम अलर्ट: झारखंड के 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कई इलाकों में वज्रपात की है आशंका…

Jharkhand:झारखंड में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है। बुधवार को राजधानी रांची समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। दोपहर तक बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने झारखंड के गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज दोपहर 12 बजे के बाद 50–60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं वज्रपात और मूसलाधार बारिश की संभावना है। लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और खुले मैदानों में न निकलें।
इनके अलावा रांची, खूंटी, लातेहार और रामगढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। हालांकि इन जिलों में भी बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है इसलिए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ में मौसम अपेक्षाकृत सामान्य रहने की उम्मीद है। यहां बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है।
अब तक झारखंड में बारिश और वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को रांची के सोनाहातू में खेत के पास खड़ी दो महिलाएं वज्रपात की चपेट में आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बहूबाजार इलाके में एक स्कूल की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया।
बुधवार को चक्रधरपुर में भी वज्रपात से एक महिला की जान चली गई जब वह खेत में शौच करने गई थी।