1000212036

झारखंड पुलिसकर्मियों को नहीं मिल रहा था स्वास्थ्य बीमा का लाभ, बैठक में निकला समाधान…

खबर को शेयर करें
1000212036

Jharkhand: रांची में पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को हुई एक अहम बैठक में झारखंड पुलिस के अधिकारियों और जवानों को स्वास्थ्य बीमा योजना का समुचित लाभ न मिलने का मुद्दा गंभीरता से उठाया गया। बैठक में टाटा AIG इंश्योरेंस कंपनी ने इस समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।

इस बैठक की अध्यक्षता डीआईजी (कार्मिक) सुरेंद्र कुमार झा ने की। बैठक में झारखंड पुलिस एसोसिएशन, पुलिस मेंस एसोसिएशन, और टाटा एआईजी इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान बताया गया कि राज्य के पुलिसकर्मी जब बीमार पड़ते हैं और अस्पताल में भर्ती होते हैं तो बीमा कंपनी की ओर से तय लाभ नहीं मिल पाता है जबकि कंपनी के साथ राज्य सरकार का अनुबंध पहले से है।

इस पर टाटा एआईजी इंश्योरेंस के प्रतिनिधियों ने सभी मौजूदा समस्याओं को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया। कंपनी ने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों को कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आगे से बेहतर तरीके से मिलेगा और बीमा दावों की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।

बैठक में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू, प्रदेश उपाध्यक्ष महताब आलम, मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्ण कुमार सिंह, महासचिव रमेश उरांव, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बलराम ठाकुर, महासचिव सुधीर थाना समेत कई अन्य अधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

इस फैसले से उम्मीद है कि आने वाले समय में झारखंड पुलिस के अधिकारी और जवान स्वास्थ्य बीमा योजना का सही लाभ ले सकेंगे और उन्हें इलाज के दौरान आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।