1000209488

झारखंड पुलिस को अब मिलेगी अपाचे बाइक की रफ्तार, बोलेरो से होगी पेट्रोलिंग…

खबर को शेयर करें
1000209488

Jharkhand: झारखंड पुलिस अब पुरानी खटारा गाड़ियों की जगह नई और तेज रफ्तार वाहनों से गश्त करेगी। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग के लिए 1255 महिंद्रा बोलेरो और 1697 टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल खरीदने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही 2212 अनुपयोगी वाहनों की नीलामी भी की जाएगी।

यह फैसला मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समिति की बैठक में लिया गया जिसमें योजना एवं विकास विभाग, कार्मिक विभाग, वित्त विभाग समेत अन्य विभागों के सचिव भी शामिल थे। इस फैसले का मकसद झारखंड पुलिस को आधुनिक और चुस्त-दुरुस्त बनाना है।

पुलिस की पेट्रोलिंग अब तेज रफ्तार अपाचे बाइक और बोलेरो गाड़ियों से की जाएगी। इससे अपराध स्थल तक तेजी से पहुंचा जा सकेगा। खासकर बाइक से भागने वाले अपराधियों को पकड़ने में अपाचे की रफ्तार मददगार साबित होगी।

झारखंड के 606 थानों को इन नए वाहनों से लैस किया जाएगा जिनमें से 282 थाने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं। इससे नक्सल क्षेत्रों में भी पुलिस की मौजूदगी और गश्त पहले से अधिक मजबूत होगी।

झारखंड पुलिस की पुरानी और जर्जर हो चुकी 1079 चार पहिया और 1133 दो पहिया गाड़ियों की पहचान कर ली गई है। इन सभी 2212 वाहनों की नीलामी की जाएगी और उससे मिलने वाली राशि को राज्य कोष में जमा किया जाएगा।

इस बैठक में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के लिए फोक्सवैगन वर्चुस कार खरीदने की भी अनुशंसा की गई है। इसके अलावा अन्य विभागों के लिए वाहन खरीदने पर विचार चल रहा है।

इससे पहले अग्निशमन विभाग और जिलों में DC-SP स्तर पर भी जर्जर गाड़ियों की नीलामी की जा चुकी है। अब राज्य स्तर पर बड़े पैमाने पर यह नीलामी की जाएगी।