झारखंड हाईकोर्ट को मिला नया मुख्य न्यायाधीश, जिम्मेदारी संभालेंगे अब जस्टिस तरलोक सिंह चौहान…

Jharkhand: झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस तरलोक सिंह चौहान। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनकी नियुक्ति की सिफारिश की है। वे मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एम. एस. रामचंद्र राव का स्थान लेंगे। वर्तमान में जस्टिस चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और दो बार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की भूमिका निभा चुके हैं।
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान का जन्म 9 जनवरी 1964 को शिमला के रोहड़ू में हुआ था। उन्होंने शिमला, चंडीगढ़ और पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। 1989 में वकालत की शुरुआत की और 2014 में हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए। अपने करियर में कई अहम मामलों की सुनवाई की और प्रशासनिक कार्यों में भी एक्टिव रहे।
अब झारखंड हाईकोर्ट में उनके अनुभव से लीगल प्रक्रिया को मजबूती मिलने की उम्मीद है।