झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने ईद-उल-अजहा की दी शुभकामनाएं, बोले “देश में अमन और भाईचारा बना रहे”

Jharkhand: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर राज्यवासियों को दिल से मुबारकबाद और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने यह संदेश अपने आधिकारिक X हैंडल से साझा किया जिसमें उन्होंने ईद के महत्व, त्याग और भाईचारे की भावना को रेखांकित किया।
डॉ. अंसारी ने अपने संदेश में कहा”ईद-उल-अजहा का त्यौहार त्याग, समर्पण और इंसानियत की सेवा का प्रतीक है। यह पर्व हमें मिल-जुलकर रहने, सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और आपसी प्रेम को बढ़ाने की प्रेरणा देता है।”
उन्होंने जामताड़ा के मधुपुर स्थित ईदगाह में नमाज़ अदा की और नमाज़ के बाद मौजूद तमाम लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बेहद प्रेम और मिलनसार अंदाज़ में लोगों से मिले जिससे माहौल बेहद सौहार्दपूर्ण और भावनात्मक हो गया।
अपने संदेश के अंत में उन्होंने देश और प्रदेश की तरक्की, अमन और भाईचारे की दुआ करते हुए कहा,“मुल्क इस वक्त एक नाजुक दौर से गुजर रहा है। ऐसे में हमारी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है कि हम एक-दूसरे के साथ मोहब्बत और इत्तेहाद से पेश आएं। मेरी यही दुआ है कि झारखंड और पूरा देश अमन व शांति का गहवारा बना रहे।”