झारखंड गैंग वार : जेल से चला सोशल मीडिया नेटवर्क, रंगदारी वसूलने का नया तरीका…

झारखंड में इन दिनों सुजीत सिन्हा और राहुल दुबे के गैंग के बीच वर्चस्व की जंग खतरनाक मोड़ पर है। अब यह लड़ाई सड़कों से निकलकर सोशल मीडिया तक पहुँच गई है जहाँ दोनों गुट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को खुली धमकियाँ दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि पलामू जेल में बंद सुजीत सिन्हा का नेटवर्क कोयलांचल शांति सेना (KSS) नाम के फेसबुक पेज के ज़रिए चल रहा है जबकि राहुल दुबे गुट अपने पेजों के माध्यम से जवाब दे रहा है।
हाल ही में रांची के डोरंडा स्थित सत्यभामा ग्रैंड अपार्टमेंट के बाहर देर रात 40 से अधिक राउंड फायरिंग हुई जहाँ आकाश राय उर्फ मोनू का फ्लैट बताया जा रहा है। इस फायरिंग की जिम्मेदारी KSS ने फेसबुक पर लेते हुए कहा कि यह 20 सितंबर की घटना का जवाब है। वहीं राहुल दुबे के समर्थकों ने भी पोस्ट कर चेतावनी दी है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो अगली कार्रवाई और बड़ी होगी।
सूत्रों के अनुसार, जेल में बैठे गैंगस्टर मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से कोयला कारोबारियों से “प्रोटेक्शन मनी” के नाम पर वसूली कर रहे हैं। दोनों पक्ष एक-दूसरे के पोस्ट की स्क्रीनशॉट लेकर जवाबी धमकियाँ दे रहे हैं जिसमें परिवारों को भी निशाना बनाया जा रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिटी एसपी पारस राणा और IG अभियान माइकल राज ने बताया कि सोशल मीडिया पर सक्रिय गैंगस्टरों की पहचान की जा रही है और तकनीकी जांच जारी है। वहीं वायरल वीडियो में एडिटिंग की संभावना भी जांच के घेरे में है।
इन दोनों गिरोहों के बीच बढ़ती तनातनी से गैंगवार का खतरा बढ़ गया है जिससे न केवल अपराधी जगत बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा भी चिंता का विषय बन गई है।

