झारखंड कैबिनेट बैठक कल 4 जून को शाम 4 बजे, लिए जाएंगे कई अहम फैसले…

खबर को शेयर करें
1000194451

Jharkhand: झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक बुधवार 4 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह बैठक अपराह्न 4:00 बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।

बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे।बताया गया है कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है जो राज्य के प्रशासनिक आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से अहम हो सकते हैं।

विभागीय सूत्रों के अनुसार बैठक का एजेंडा तैयार कर लिया गया है और विभिन्न विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

सरकार की योजनाओं विकास कार्यों और नई घोषणाओं को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है। अब सभी की नजरें इस महत्वपूर्ण बैठक पर टिकी हुई हैं।